नेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ कपल ने किया समोसा का बिजनेस स्टार्ट,हर दिन हो रही इतनी बड़ी कमाई

बेंगलुरु। चाय के साथ कुछ खाना हो या फिर ऐसे ही भूख मिटानी हो, सबसे पहले जो याद आता है, वह समोसा ही है। शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसे समोसा नहीं पसंद हो या उसने अपनी जिंदगी में कभी समोसा न खाया हो, लेकिन क्या आप यह सोच सकते हैं कि कोई समोसा बेचकर एक दिन में 12 लाख रुपये की कमाई करता हो? भले ही यह आपको चौंकाने वाली बात लगे, लेकिन यह सच्चाई है।

निधि और उनके पति दोनों ही इंजीनियर्स हैं जिन्होंने 2015 में अपनी लाखों रुपये सालाना वाली नौकरी छोड़कर समोसे का बिजनेस शुरू किया. समोसा सिंह नाम से शुरू ये स्टार्टअप अब काफी बड़ा बन चुका है.

गुडगांव की रहने वाली बीटेक ग्रेजुएट निधि सिंह ने बेंगलुरु में इंडियन स्नैक्स समोसे का आउटलेट खोलकर जबरदस्त सफलता हासिल की. खास बात है कि समोसे के अपने इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए निधि ने सालाना 30 लाख रुपये की नौकरी छोड़ दी और समोसा सिंह की शुरुआत की.

समोसा बेचकर ये कपल हर रोज 12 लाख रुपये की कमाई कर रहा है। हर महीने ये कपल 30000 से अधिक समोसे की सेल करता है। आज दिल्ली, मुबंई समेत देश के कई शहरों में लोग इनके समोसे के दिवाने हैं। हालांकि इसकी शुरुआत चुनौतियों से भरा था। अपने सपनों को पूरा करने के लिए कपल ने अपने सपनों का घर बेच दिया।

Share Now

Leave a Reply