ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में करीबी मुकाबले में हार का स्वाद चखने के बाद भारत की जीत का सिलसिला टूट गया. रविवार (30 अक्टूबर) को तेज गेंदबाजों के दबदबे वाले खेल में अफ्रीकी टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाले टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इस बीच, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि भारत को हार के बाद कुछ कड़े फैसले लेने चाहिए.
हरभजन सिंह का यह बयान इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए आया। केएल राहुल जहां अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के तीनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं, वहीं अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खर्चीले साबित हुए। अश्विन ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 1 विकेट के साथ 43 रन लुटाए । भज्जी का कहना है कि युजवेंद्र चहल एक विकेट लेने वाले गेंदबाज है, अगर वह दो तीन विकेट निकालकर कुछ रन खर्चते भी है तो भारत को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
शर्लिन चोपड़ा का साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप,कहा उन पर सलमान खान का हाथ,देखें वीडियो
भज्जी ने आगे कहा ‘वे अनुभव के साथ जा रहे होंगे और इसलिए वे अश्विन का चयन कर सकते हैं। उनकी टीम में भी काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उन्होंने उस पहलू पर भी गौर किया होगा। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपके पास एक अच्छा गेंदबाज है, तो वह अच्छी गेंदबाजी करेगा चाहे वह बाएं हाथ का बल्लेबाज हो या दाएं हाथ का। यह सिर्फ विचार प्रक्रिया के बारे में है। चहल ने विकेट लेकर अपनी प्रतिष्ठा बनाई है, उन्होंने साबित किया है कि वह इन छोटे प्रारूपों में बड़े मैच के विजेता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर लेग स्पिनर कोई हो सकता है। उसे खेलने नहीं देना एक गलती है और अगर यह मेरे हाथ में होता तो मैं पहली बार में यह गलती नहीं होने देता क्योंकि मैं उसे टीम में शामिल कर लेता।’
हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक से कहा ‘उन्हें कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं, टीम को आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। केएल राहुल एक महान खिलाड़ी हैं, हम सभी जानते हैं कि वह एक मैच विजेता हैं। लेकिन अगर वह इस तरह अपनी फॉर्म से जूझ रहा है, तो मुझे लगता है कि आपको ऋषभ चाहिए। कार्तिक चोटिल लग रहा है, मुझे नहीं पता 2 ऐप पर पढ़ें क्या स्थिति है। अगर वह उपलब्ध नहीं हैं तो ऋषभ पंत रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। आपको ऐसा में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिलेगा। आप दीपक हुड्डा को भी ला सकते हैं और वह कुछ ओवर भी फेंक सकते हैं।’
जान्हवी कपूर ने दिखाया इतना बोल्ड अंदाज, देखने वालों की टिकी रह गयी निगाहें, देखे Photos