किदाम्बी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रचा इतिहास

भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने इतिहास रच दिया. वह विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में स्थान बनाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए.

बैडमिंटन की वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत ने हमवतन लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराया। इस जीत के साथ ही 28 साल के श्रीकांत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, 20 साल के लक्ष्य को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

यह पहला मौक़ा होगा, जब भारतीय पुरुष खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में दो पदकों के साथ लौटेंगे. पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग लने वाले लक्ष्य सेन का कांस्य पदक पक्का हो गया है. पर श्रीकांत के लिए अभी स्वर्ण पदक जीतने का मौक़ा है.

Share Now

Leave a Reply