कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद
वीडियो जारी कर साधा निशाना.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफ़े के बाद एक वीडियो जारी करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने कैप्शन पर उन्होंने लिखा,इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा है- जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है. कंगना ने आगे लिखा है- और जीवन का कमल खिलता है. उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली महाविकास अघाड़ी सरकार के आने के बाद कंगना रनौत कई घटनाओं को लेकर विवादों में रही हैं.
https://www.instagram.com/tv/CfazZUTtncR/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
शिवसेना की अगुआई वाली सरकार के इस्तीफ़े के बाद अपने वीडियो संदेश में कंगना ने कहा- 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की एक ललकार ‘सिंहासन छोड़ों कि जनता आती है’, से सिंहासन गिर गए थे.
कंगना ने कहा- 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. ये किसी व्यक्ति विशेष की कोई शक्ति नहीं है. ये शक्ति है एक सच्चे चरित्र की.
उन्होंने आगे कहा-हनुमान जी को शिव का 12वाँ अवतार माना जाता है और अगर शिवसेना ही हुनमान चालीसा को बैन कर दे, तो उनको शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव. जय हिंद. जय महाराष्ट्र.
इसे पढ़ें-बहन ने छोटी बहन का अपने प्रेमियों से कराया गैंगरेप, प्रेम-प्रसंग का चल गया था पता…
बिहार में सेक्स रैकेट हुआ पर्दाफाश 6 युवती समेत कस्टमर्स को पुलिस ने दबोचा