वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ली है.
वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 201 रन बना लिए और अपने विश्व कप का विजयी आगाज किया।
मा शुभमन गिल की जगह लेने वाले ओपनर ईशान किशन को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने आउट किया.
An incredible 97* in the chase when the going got tough 👏👏
KL Rahul receives the Player of the Match award as #TeamIndia start #CWC23 with a 6-wicket win 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/ToKaGif9ri#CWC23 | #INDvAUS | #TeamIndia | #MeninBlue pic.twitter.com/rY7RfHM1Bf
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023
अगले ओवर में जोश हैज़लवुड ने पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया. ये तीनों बल्लेबाज़ कोई रन नहीं बना सके.
हालांकि इसके बाद पिच पर उतरे केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी ने मैच को संभाला और दोनों ने यह साझेदारी फिर डेढ़ सौ रनों तक पहुंचाई.
विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद पिच पर उतरे हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रन जोड़े.