इस देश मे सरकार ने गोलगप्पे पर लगाई बैन,जानिए वजह

इस देश मे सरकार ने गोलगप्पे पर लगाई बैन,
जानिए वजह..

नेपाल: गोलगप्पे का राज भारत और नेपाल में एक समान है। जिधर भी सड़कों पर निकलिये लोग गोलगप्पे खाते नजर आ जाते हैं। लेकिन नेपाल सरकार ने अब एक ऐसा फैसला लिया है कि काठमांडू के लोग गोलगप्पा खाने के लिए तरस जाएंगे।

नेपाल सरकार ने देश की राजधानी काठमांडू में गोलगप्पे पर बैन लगा दिया है। अब कोई भी सड़क पर नहीं बेच पाएगा गोलगप्पा। जानकारी के मुताबिक काठमांडू में लगे गोलगप्पे बैन के पीछे स्वास्थ्य मंत्रालय है। उसके एक आदेश से पूरे काठमांडू में गोलगप्पे बिकने बंद हो गये हैं।

दरअसल, नेपाल की काठमांडू घाटी के ललितपुर में गोलगप्पे बेचने पर रोक लगा दी गई है। घाटी में कॉलरा (हैजा ) के मामले बढ़ गए हैं। ललितपुर मेट्रोपॉलिटिन सिटी (LMC) दावा किया है कि गोलगप्पे में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी में हैजा के बैक्टीरिया थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काठमांडू में कुछ ही दिनों के अंदर हैजा के 12 मामले सामने आ चुके हैं और ये मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने हैजा की रोकथाम के लिए कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। गोलगप्पे की बिक्री पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा, लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसी चीजें न खाएं जिनसे हैजा बढ़ सकता है।

हैजा फैलने के बाद ही गोलगप्पे के पानी की जांच की गई थी, जिसमें हैजा के बैक्टीरिया पाए गए। हैजा के मामले सामने आने और इस तरह हैजा के बैक्टीरिया मिलने के बाद पूरी तरह से बैन लगा दिया गया।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: