वायरल वीडियो में टीचर और छात्र की रूठने और मनाने की खुद टीचर ने बताया क्यों थी नाराज़,देखें ये Video

सोशल मीडिया पर रूठते-मनाते हुए एक महिला टीचर और छोटे बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसे 13 दिनों में कई करोड़ से अधिक लोगों ने देख लिया है. ये वीडियो पहले बिहार का बताया जा रहा था लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो यह प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल का निकाला.

उसने यह कहकर उसे फटकार लगाई, “अगर आप बदमाशी करोगे तो मैं आप से बात नहीं करूंगी (यदि आप परेशानी पैदा करते हैं, तो मैं आपसे बात नहीं करूंगा)। तभी छोटा लड़का शिक्षक से बात करने की याचना करने लगा। शिक्षक और छात्र के बीच प्यारा रूठने और मनाने वीडियो अन्य शिक्षकों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया। जिसके बाद में टीचर ने खुद अपने आईडी के पोस्ट कर दिया फिर उसके यह काफी तेजी से वायरल होने लगा।


वहीं पत्रकारों से बातचीत में।विशाखा ने कहा कि शिक्षक अक्सर गतिविधियों के दौरान इन वीडियो को रिकॉर्ड करते हैं और उन्हें माता-पिता के साथ साझा करते हैं या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं। उन्होंने कहा, “जब मैंने वीडियो देखा तो मुझे बहुत अच्छा लगा, इसलिए मैंने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वहीं से यह वायरल हो गया।

आजतक से बात करते हुए विशाखा त्रिपाठी ने कहा, ‘पहले मुझे पता भी नहीं था कि मेरा वीडियो वायरल हो गया है, कई लोगों ने मुझे भेजा, मुझे बहुत खुशी है, मैं सबसे बोलना चाहूंगी कि प्लीज टीचर्स आप सभी लोग गुरू हो तो गुरू की तरह बिहेव कीजिए, मारना पीटना बहुत अलग बात है, बच्चों को जितने प्यार से हैंडल करेंगे, उतने प्यार से वह बातें सुनेंगे.’

अमिषा पटेल पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार,शार्ट बिकिनी ड्रेस पहन किया बॉडी फ्लॉउंट, देखे Video

ब्रेकिंग: ज्ञानवापी केस में वाराणसी जिला अदालत ने हिन्दू पक्ष में रखा फैसला,कहा मामला सुनने योग्य

JSSC ने 10 वीं पास के लिए निकाली बंपर वेकैंसी, ऐसे कर सकते है आवेदन

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: