झारखण्ड में जैक बोर्ड के 10 वी और 12वी में लड़कियों ने मारी बाजी,मैट्रिक में 95.60% प्रतिशत रिजल्ट

झारखण्ड में जैक बोर्ड के 10 वी और 12वी
में लड़कियों ने मारी बाजी,मैट्रिक में 95.60%
प्रतिशत रिजल्ट.

झारखंड के 4 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है. झारखंड बोर्ड ने 10वीं परीक्षा परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है. झारखंड अधिवद्य परिषद् ने 10वीं परिणाम की घोषणा के लिए तारीख और समय का ऐलान सोमवार, 20 जून की शाम किया था. अब मंगलवार, दोपहर 2.30 बजे नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक बोर्ड रिजल्ट 2022 की घोषणा की.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस दौरान जैक चेयरमैन डॉ अनिल महतो भी मौजूद रहे। झारखंड बोर्ड इंटर साइंस में प्रथम श्रेणी में 54,769 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5, 117 विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में 13 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 95.60 फीसदी स्टूडेंट्स मैट्रिक में और 92.19 फीसदी स्टूडेंट्स इंटर में पास हुए हैं।

2022 के मैट्रिक परीक्षा में 42135 छात्र शामिल हुए जिसमें से 38,832 स्टूडेंट्स ने सफलता पाई। 22841 छात्राओं के मुकाबले 21070 छात्राओं ने सफलता पाई है। इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा की बात करें तो 64,973 छात्र शामिल हुए। उनमें 59,902 ने परीक्षा पास की जिसमें 54,769 फर्स्ट डिवीजन से जबकि 5117 सेकेंड डिवीजन से और मात्र 13 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुआ। इंटरमीडिएट में कुल 92.19 प्रतिशत छात्र छात्रा सफल हुए। 2021 में इंटरमीडिएट साइंस में सफल छात्रों का प्रतिशत 86.89% रहा था वहीं 2020 में 58.99% रहा था.

इसे पढ़ें-इस महिला के गर्भ में एक साथ पल रहे हैं 13 बच्चे, पढ़े पूरी खबर

जान्ह्वी कपूर ने बोल्ड अंदाज में शेयर कि नई तस्वीर सोशल मीडिया मचाया धामल देखे PIC

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: