ICICI बैंक का पहली तिमाही में हुआ 50% मुनाफा,
कमाई में बड़ा इजाफा.
आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार ( 23 जुलाई) को मौजूदा वित्त वर्ष ( 2022-23) की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. बैंक के मुताबिक इस तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 49.59 फीसदी बढ़ कर 6,904.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 24,379.27 करोड़ रुपये थी। बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ब्याज से आय भी बढ़कर 23,671.54 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 20,383.41 करोड़ रुपये रही थी।
देश के दूसरे बड़े निजी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि आलोच्य अवधि में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 6,905 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,616 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि पहली तिमाही में गैर-ब्याज आय घटकर 36 करोड़ रुपये पर आ गई जो अप्रैल-जून 2021 की अवधि में 290 करोड़ रुपये रही थी।
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में बीती तिमाही बैंक के लिए अच्छी साबित हुई। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 3.41 प्रतिशत रह गया जबकि एक साल पहले यह 5.15 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए यानी फंसा हुआ कर्ज भी 1.16 प्रतिशत से घटकर 0.70 प्रतिशत पर आ गया।