बिहार पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह बोले ,नीतीश कुमार का हो जाएगा सफाया,लालू यादव को दी ये नसीहत…

फोटो- ANI

बिहार पहुंचे ग्रह मंत्री अमित शाह बोले ,नीतीश कुमार का हो जाएगा सफाया,लालू यादव को दी ये नसीहत…

जब लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश जी लालू की गोद में बैठे हैं। अब यहां डर का माहौल बन गया है। मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती ज़िले भारत का हिस्सा हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यहां पर नरेंद्र मोदी सरकार है।

क्या राजनीतिक गठजोड़ बदलकर पीएम बन सकते हैं नीतीश बाबू? राजनीति में आने के बाद से उन्होंने कई लोगों को धोखा दिया है। लालू जी, सावधान रहें कि नीतीश बाबू कल आपको पीछे छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएं।

यह भी कहा कि कुटिल राजनीति कर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में भी उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा। रैली के बाद अमित शाह किशनगंज में सीमांचल के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। किशनगंज में नेपाल सीमा पर एसएसबी कैंप भी जाएंगे।

2014 में, आपके (बिहार सीएम नीतीश कुमार) के पास केवल 2 लोकसभा सीटें थीं, ‘ना घर के रहे थे, न घाट के’। 2024 के लोकसभा चुनाव आने दें, बिहार की जनता लालू-नीतीश की जोड़ी का सफाया कर देगी। हम 2025 के चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ यहां सत्ता में आने वाले हैं।

मैं नीतीश कुमार और नए मंत्री ललन सिंह से पूछना चाहता हूं, चारा घोटाले में लिप्त लोग आपकी कैबिनेट में मंत्री बने, आप उन्हें कैसे पकड़ेंगे? और फिर वह (सीएम) लालू के दबाव में सीबीआई पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार पर मंडरा रहा ‘जंगल-राज’ का खतरा।

आज जब मैं यहां सीमावर्ती जिलों में हूं, लालू यादव (राजद प्रमुख) और (सीएम) नीतीश कुमार की जोड़ी के पेट में दर्द है। वे अशांति फैलाना चाहते हैं। लालू जी की गोद में बैठे नीतीश जी के साथ, मैं यहां आपको बता रहा हूं कि सीमावर्ती जिले भारत का हिस्सा हैं; डर नहीं

भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 मैच के टिकट के लिए मची भगदड़,कई घायल देखे वीडियो

शादी में दूल्हे को देखते ही टूट गया दुल्हन का दिल,फिर फर कुछ ऐसा देखगे ही लोग हैरान,देखें Video

Share Now

Leave a Reply