डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने डेंगू से रोकथाम के लिए,500 से अधिक टीमों को दिखाई हरी झंडी

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में डेंगू से बचाव, रोकथाम व जागरूकता के लिए नगर निगम द्वारा सघन अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें छिड़काव एवं एंटी लार्वा सप्रे के लिए 100 बड़े वाहनों एवं 350 मोटरसाइकिलों सहित 513 टीमों को रवाना किया गया।

स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग ने भी निगम अमले को एंटी लार्वा छिड़काव के लिए आवश्यक दवाएं व जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में डेडिकेटेड डेंगू वार्ड बनाए गए है जहां मरीजों को डेंगू से बचाव हेतु मच्छरदानी व अन्य सुविधाएँ दी जा रही है। डेंगू के बचाव एवं रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र में कचरा उठाव वाहनों के माध्यम से भी जागरूकता संबंधित जिंगल को प्रसारित किया जा रहा है।

एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलने वाली इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए घर या घर के आसपास किसी भी वस्तु जैसे कूलर, फ्लावर पाट, बर्तन या टंकी में पानी को बहुत दिनों तक जमा होने न दें। पानी के जमा होने से उसमें डेंगू मच्छर के पनपने की आशंका अधिक रहती है। इसके अलावा साफ सफाई रखना और डेंगू के लक्षण महसूस करने पर तत्काल डाक्टर से संपर्क करें।

मोहम्मद शमी की पत्नी का आरोप रेलवे TTE ने की बदसलूकी,मोबाइल भी फेंका

झारखंड की यूनिवर्सिटी में एग्जाम देंगी ऐश्वर्या राय बच्चन ? जारी हुआ एडमिट कार्ड

Share Now

Leave a Reply