राजधानी में साइबर अपराध बढ़ा फर्जी नम्बर से भेज रहे लिंक,चालान जमा करने के बहाने कर रहे है ठगी

राजधानी में साइबर अपराध बढ़ा फर्जी नम्बर से भेज रहे लिंक,चालान जमा करने के बहाने कर रहे है ठगी.

रांची में ट्रैफिक चालान जमा करने के नाम पर ठगी हो रही है। मामला सामने आने के बाद लोगों को आगाह करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि ऐसी सूचना मिल रही है,साइबर अपराधी अलग-अलग 6 मोबाइल नंबर से लोगों को फोन कर रहे हैं और खुद को ट्रैफिक पुलिसकर्मी बताते हुए तत्काल चालान जमा करने को कह रहे हैं।

साइबर अपराधी संबंधित लोगों के मोबाइल पर एक लिंक भी भेज रहा है, जिसे क्लिक कर पैसा जमा करने को कहा जा रहा है। जिन लोगों के पास फोन आए,उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को मामले की जानकारी दी है।

इसके बाद सभी 6 फर्जी नंबरों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और अधिकारिक वेबसाइट पर ही चालान जमा करने की बात कही है।

साइबर अपराधी इन नंबरों से कर रहे कॉल

7430913202,8881903768,9918282497,7430858761, 8343967226,8343951816

जिसके बाद पुलिस ने लोगो इससे बचने के लिए कहा गया और साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी: यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 8987790772 और 8987790782 जारी कर किसी भी समस्या के फोन करने को कहा है।

इसे पढ़े-अलर्ट मोड में राज्य सरकार, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: