सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा एलान,घर मे पेड़ लगाने
पर फ्री मिलेगी बिजली.
सोरेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ”आज वन महोत्सव के अवसर पर मैंने घोषणा की है कि झारखण्ड के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर अपने घर के कैंपस में पेड़ लगाते हैं और उसका संरक्षण करते हैं तो उन्हें प्रत्येक पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी. शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम पेड़ लगायें.”
झारखंड वन विभाग ने साल 2022 में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य बनाया है.
इसके साथ ही सोरेन ने कहा है कि “वन क्षेत्र के 5 किलोमीटर के दायरे से आरा मिल हटा दिया जाएगा. जंगलों की कटाई को लेकर कई बार ग्रामीणों ने सीधे खबरें दीं हैं. जंगल के बीच में आरा मिल का होना पदाधिकारियों की जानकारी के बिना संभव नहीं है. यह षड्यंत्र व्यक्तिगत हितों के लिए रचा जा रहा है.”
मुख्यमंत्री ने कहा, ” प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते हुए जिस प्रकार हम विकास की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं उससे हम विनाश को भी आमंत्रण दे रहे हैं। अगर समय रहते सामंजस्य नहीं बैठाया गया तो मनुष्य जीवन को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए शहरी क्षेत्रों में उन परिवारों को सरकार प्रति पेड़ पांच यूनिट बिजली मुफ्त देगी जो अपने घर के परिसर में पेड़ लगाएंगे।
मैं जहां तक समझता हूं अगर इस धरती का कोई दुश्मन है तो हम मनुष्य से बड़ा दुश्मन कोई नहीं। हम बनाने का भी संकल्प लेते हैं और इसे और बिगाड़ने का भी। मनुष्य के अतिरिक्त कोई नहीं प्रकृति की व्यवस्थाओं को बिगड़ता है। मनुष्य ही ऐसा जीव है। जो यह काम करता है :- श्री @HemantSorenJMM https://t.co/XVAE1PFSjg pic.twitter.com/og6y9SHOvx
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 22, 2022