सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से की मुलाकात,चुनाग आयोग के मंतव्य की मांगी कॉपी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिखते हुए पिछले 3 हफ्ते से अपनी सदस्यता को लेकर बने संशय के बीच सीएम ने आज गवर्नर से मुलाकात की। इस मीटिंग में उन्होंने इलेक्शन कमीशन के मंतव्य की कॉपी की मांग करते हुए एक पत्र सौंपा। अपने पत्र में उन्होंने गवर्नर से कहा कि फरवरी, 2022 से बीजेपी के द्वारा यह भूमिका रची जा रही है कि उनके द्वारा खनन पट्टा लिए जाने के आधार पर उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। उन्हें सुनवाई का अवसर भी दिया जाए ताकि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक अनिश्चितता का वातावरण जल्द दूर हो सके।

दोपहर अचानक मुख्यमंत्री सोरेन खुद गवर्नर रमेश बैस से मिलने राजभवन पहुंचे और गवर्नर से कहा कि उनकी सदस्यता को लेकर निर्वाचन आयोग ने जो मंतव्य उन्हें भेजा है उसकी एक प्रति उपलब्ध कराई जाए। वहीं सीएम ने मुलाकात कर राज्यपाल को दो पेज का पत्र उन्होंने दिया।

झारखंड के सीएम सोरेन ने एक पत्र में लिखा, “भाजपा द्वारा समाचार फैलाने और महामहिम के कार्यालय से चयनित लीक के कारण, राज्य सरकार और जनता में एक भ्रामक और भ्रामक स्थिति पैदा हो गई है जो लोगों और राज्य के लिए अच्छी नहीं है।”

राज्य में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के मानदेय में होगी बढ़ोतरी,इन चीजों का मिलेगा लाभ

यूट्यूब में वीडियो चलाने से पहले यूजर्स को 1 या 2 नही देखने पड़ेंगे इतने ‘Ads’ लोगो को लगा झटका

वायरल वीडियो में टीचर और छात्र की रूठने और मनाने की खुद टीचर ने बताया क्यों थी नाराज़,देखें ये Video

Share Now

Leave a Reply