योगी आदित्यनाथ का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने हटाई सीएम की फोटो और ट्वीट.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया। हैकर्स ने सीएम ऑफिस के ट्विटर @CMOfficeUP का सबसे पहले बायो और फिर प्रोफाइल पिक्चर बदल दी। रात करीब 12:34 बजे ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद हैकर्स ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए।
इसकी खबर मिलते ही सीएम ऑफिस में अफसरों में हड़कंप मच गया। वही बता दे कि हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर में जहां सीएम योगी की फोटो की जगह एक एनिमेटेड फोटो लगा दी। इसके बाद बायो से जहां ‘ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ऑफ चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश’ लिखा था। वहां, को-फाउंडर @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया।
Uttar Pradesh Chief Minister Office's Twitter account hacked. pic.twitter.com/aRQyM3dqEk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2022
खबर मिलते ही पूरी ब्यूरोक्रेसी आधी रात को एक्टिव हो गई। तुरंत साइबर एक्सपर्ट की मदद ली गई और हैक होने के करीब 25 मिनट बाद 1.10 बजे ट्विटर हैंडल को रिस्टोर किया गया। इसमें सबसे पहले प्रोफाइल में योगी की फोटो को लगाया गया।
उसके बाद बायो को अपडेट किया गया। इसके बाद हैकर्स द्वारा किए गए सारे ट्वीट डिलीट किए गए।
An attempt was made to hack the official Twitter account UP Chief Minister Office (CMOfficeUP) last night by anti-social elements. After the investigation of the case by cyber experts, the strictest action will be taken against the responsible: Government of Uttar Pradesh pic.twitter.com/KLkTdH3Cac
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2022
रिस्टोर करने के बाद अब एक भी ट्वीट नजर नहीं आ रहा है। यानी अब तक इस अकाउंट से किए सारे ट्वीट डिलीट हो गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अभी आंशिक रिस्टोर किया गया है। फिर से सारे ट्वीट नजर आए।
इसे पढ़े-भारत सरकार ने लिया फैसला देश मे 10 अप्रैल से इस आयु के वर्ग को लगेगी बूस्टर डोज