भारत बंद का एलान झारखंड के सभी सरकारी व निजी स्कूल रहेंगे बंद,सीएम ने जारी किया आदेश

भारत बंद का एलान झारखंड के सभी सरकारी व
निजी स्कूल रहेंगे बंद,सीएम ने जारी किया आदेश.

सोमवार को प्रस्तावित स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। हेमंत सोरेन सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार को कुछ संगठनों की ओर से भारत बंद की अपील की गई है। इस बंद को ध्यान में रखते हुए कल यानी सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखें।

साथ ही जैक बोर्ड की 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने इस संबंध में सभी डीएसई को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शिक्षा सचिव ने कहा है कि सोमवार को कुछ संगठनों ने बंद बुलाया है। इसी के मद्देनजर निर्देश जारी किया गया है।

इस आदेश में बताया गया है कि हर हाल में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को इसकी जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाए। विशेष रूप से निजी स्कूलों के अधिकारियों को, जहां छात्र बस से पढ़ने के लिए स्कूल आते हैं। इसको लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। विभिन्न माध्यमों से इस सूचना का प्रचार प्रसार होना चाहिए

Share Now

Leave a Reply