विदाई से पहले दुल्हन परीक्षा देने पहुंच गई एग्जाम हॉल, बाहर इंतजार करता रहा दूल्हा..

मध्य प्रदेश के सतना में विदाई से पहले एक दुल्हन बीएड की परीक्षा देने पहुंच गई जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है. दुल्हन जब तक परीक्षा देती रही तब तक दूल्हा एग्जाम सेंटर के बाहर सजी-धजी कार में दुल्हन का इंतजार करता रहा।

सोमवार की रात शादी की रस्में पूरी करने के बाद विदाई से पहले दुल्हन के जोड़े में नमिता पहले परीक्षा देने सेंटर पहुंची। उसने वहां पेपर हल किया और फिर लौट कर मैरिज गार्डन आई जहां विदाई की रस्में पूरी की गईं।

इस दौरान नमिता का साथ उसके जीवन साथी हीरेन्द्र ने दिया। दुल्हन के जोड़े में नमिता आई तो दूल्हा हीरेन्द्र भी शेरवानी और पगड़ी में उसे लेकर परीक्षा दिलाने आया। नमिता परीक्षा हॉल में बैठी प्रश्नों के उत्तर लिखती रही, जबकि हीरेन्द्र बाहर बैठ कर उसका इंतजार करता रहा। दोपहर 12 बजे जब पेपर खत्म हुआ ।

शादी की सारी तैयारियां हो जाने के बाद ऐन वक्त पर 29 तारीख को होने वाला आखिरी पेपर टल गया और इत्तेफाक से इसकी तारीख 6 जून हो गई। नमिता ने यह जानकारी हीरेन्द्र को दी। हीरेन्द्र ने नमिता को भरोसा दिलाया कि शादी की रस्में भी पूरे विधान से होंगी और वह समय पर परीक्षा हॉल भी पहुंचेगी।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: