बालासोर ट्रेन हादसा: ओडिशा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी,मृतकों की संख्या 300 के करीब

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे वाली जगह का दौरा पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे.

हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया गया है। हादसे को लेकर पीएम मोदी ने बैठक भी बुलाई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी शनिवार को ही कटक के अस्पताल जाकर घायलों से भी मिलेंगे.

बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है। वहीं 850 के करीब लोग घायल हैं।


शनिवार सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा सीएम नवीन पटनायक भी घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं.

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग भी की.

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Share Now

Leave a Reply