रांची: रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच अक्टूबर को होना है।
इसी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वनडे मुकाबला खेला जाना है. यह मैच नौ अक्टूबर को खेला जायेगा. जेएससीए मैच की तैयारियों में जुटा है. सुरक्षा उपाय के तहत आज एटीएस ने मॉक ड्रिल किया है. किसी भी आतंकवादी हमले को कैसे रोकना है इसको लेकर मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल में काफी संख्या में एटीएस के जवान मौजूद थे.
मॉक ड्रिल में काल्पनिक रूप से बंधक बनाए हुए व्यक्तियों को ATS के अत्याधुनिक हथियारों से लैस टीम ने कौशल का प्रदर्शन करते हुए उन्हें रिहा कराया।
Jharkhand ATS conducted a mob drill at JSCA stadium, Ranchi ahead of India- South Africa match on October 9. pic.twitter.com/EJJuEcHb7r
— ANI (@ANI) September 24, 2022
दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 28 सितंबर दिन बुधवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा. दूसरा टी20 मुकाबला दो अक्टूबर दिन रविवार को गुवाहाटी में खेला जायेगा. तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले की मेजबानी चार अक्टूबर को इंदौर शहर करेगा. भारत के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह टी20 द्विपक्षीय सीरीज काफी मायने रखता है.
दूसरा वनडे इंटरनेशनल नौ अक्टूबर दिन रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा. इसी मैच को लेकर एटीएस की टीम ने आज मॉक ड्रिल की. आखिरी वनडे मुकाबला 11 अक्टूबर दिन मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.