मैच के आखिरी ओवर में आते ही शमी ने दिखाया कमाल,लपक लिए इतने विकेट,पलट दिया पूरा गेम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले वॉर्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से मात दी। खास बात यह रही कि 18वें ओवर तक मैच कंगारू टीम के हाथों में था लेकिन टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन रहे 19वें ओवर से ही मैच बदलना शुरू हो गया। इसके बाद आखिरी ओवर में इस मैच में पहली बार गेंदबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने बाजी को एकदम ही पलट दिया। शमी ने इस ओवर में 11 रन डिफेंड करते हुए सिर्फ 4 रन दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (50) और केएल राहुल (57) ने अर्धशतक बनाकर टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां दिखाई.

पहली गेंद शमी ने लो फुल-टॉस डाली और इस बॉल पर कमिंस ने 2 रन लिए।

दूसरी गेंद शमी ने यॉर्कर डाली और इस गेंद पर भी उन्होंने 2 रन लिए।

अब बारी थी तीसरी गेंद की। ये अहम गेंद थी क्योंकि बल्लेबाज बड़े शॉट की तलाश में था, ऐसा हुआ भी। पैट कमिंस ने छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन तीसरी बॉल पर शमी ने पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया।

इसके बाद चौथी गेंद पर शमी ने एश्टन एगर को रन आउट किया।

पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने जोश इंग्लिश को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया।

आखिरी गेंद भी मोहम्मद शमी ने कमाल फेंकी। उन्होंने केन रिचर्डसन को भी बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी।

बिहार की छात्रा बनी B.Tech चाय वाली खोल ली अपनी दुकान, देखें video

यूँ तो ये अभ्यास मैच था, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए मैदान में पूरी ताक़त झोंकते नज़र आए. विराट कोहली भले ही बल्ले से ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन मैदान पर उनकी फुर्ती को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कई बार तालियां बजाकर सराहा.

शमी की तीसरी गेंद पर जब कमिंस ने ज़ोरदार प्रहार किया तो लगा कि मैच यहीं बराबरी आ जाएगा. गेंद हवा थी और सीमा रेखा के पार पहुँचने ही वाली थी कि सामने आ गए विराट कोहली. कोहली ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया और लगभग पक्के सिक्सर को विकेट में बदल दिया.

एकता कपूर को अश्लील कंटेंट के लिए सुप्रीम कोर्ट की फटकार कहा युवा पीढ़ी की दिमाग को..

झारखंड की यूनिवर्सिटी में एग्जाम देंगी ऐश्वर्या राय बच्चन ? जारी हुआ एडमिट कार्ड

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: