मोहम्मद सिराज की बॉलिंग के साथ फील्डिंग में भी तारीफ इस दिग्गज खिलाड़ी का कूद कर पकड़ लिया कैच,देखे video

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच (IND vs SA 2nd ODI) में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से मैच को जीत लिया। रांची में मिली इस जीत के साथ सीरीज भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। रांची में अय्यर और किशन ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

मोहम्मद सिराज दूसरे वनडे में छाए रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी कमाल किया। उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर हेनरिक क्लासेन का दौड़ते हुए ऐसा कैच पकड़ा कि सभी उनके दीवाने हो गए।

अफ्रीकी पारी की 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने क्लासेन को गुगली फेंकी। उन्होंने इस गेंद को बांउड्री से बाहर भेजने का प्रयास किया। गेंद हवा में काफी ऊंचाई पर गई। वहीं, लॉन्ग ऑन से सिराज दौड़ते हुए आए और सुपरमैन की तरह उड़ते हुए क्लासेन का शानदार कैच लपक लिया। क्लासेन ने 26 गेंदों का सामना कर 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 30 रन की पारी खेली

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: