अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का बदल जायेगा पूरा लुक,वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड सुविधा, देखें ये Video

भारतीय रेलवे दिन प्रतिदिन अपनी आधुनिकता में विस्तार कर रहा है. विश्वस्तरीय लाउंज बनाए जा रहे हैं, स्टेशन्स का कायाकल्प किया जा रहा है. मॉडर्न टेक्नॉलाजी के साथ यात्रियों की सुविधाओं को बढ़या जा रहा है. इसी कड़ी में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद शुरू हो गई है.

विश्वस्तरीय लाउंज बनाए जा रहे हैं, स्टेशन्स का कायाकल्प जारी है और मॉडर्न टेक्नॉलाजी के साथ यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। इसी क्रम में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। नई दिल्ली और मुंबई CST के साथ ही अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का री डेवलपमेंट भी किए जाने की योजना है।

बता दें कि, मोदी कैबिनेट की मीटिंग में तीनों स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें सबसे अधिक भव्य अहमदाबाद रेलवे स्टेशन नजर आएगा। री-डेवलपमेंट के साथ इसमें मोढेरा एक सूर्य मंदिर की झलक नज़र आएगा।

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. यह स्टेशन रीडेवलपमेंट के बाद एयरपोर्ट और मॉल का अहसास कराएगा. मेट्रो, बस आदि को भी स्टेशन से जोड़ा जाएगा ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर मिले सके. सौर ऊर्जा, और बेहतर ट्री कवर के साथ ग्रीन बिल्डिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

Share Now

Leave a Reply