दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत से हासिल की जीत,सीएम केजरीवाल की आयी ये प्रतिक्रिया

फ़ोटो- ANI

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है। भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।

चुनाव नजीतों को लेकर आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को शुक्रिया कहा है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और भाई को इस लायक समझा कि उन्होंने आज हमें नगर निगम की भी जिम्मेदारी दे दी। हमलोगों ने रात दिन मेहनत करके स्कूल ठीक किए। लाखों-करोड़ों बच्चों का भविष्य बनाया। लोगों ने अस्पतालों की जिम्मेदारी दी, अस्पतालों को ठीक किया। लोगों के अच्छे इलाज का इंतजाम किया। बिजली ठीक की, बिजली मुफ्त की।

केजरीवाल ने कहा, “आज दिल्ली के लोगों ने अपने भाई और बेटे को दिल्ली की सफाई करने की जिम्मेदारी भी दे दी है। भष्टाचार दूर करने की जिम्मेदारी दी है। पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है। आपके भरोसे को कायम रखूं, ऐसी मेरी हमेशा कोशिश रहेगी।” इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों का शुक्रिया अदा करते हुए आई लव यू टू (I Love You Too) कहा।

केजरीवाल ने कहा, “सबको मिलकर काम करना है। राजनीति बस आज तक की थी। आज तक जितनी राजनीति करनी थी कर ली, अब सबको मिलकर काम करना है, सबको मिलकर दिल्ली ठीक करनी है। इसमें सभी पार्टियों का सहयोग चाहता हूं। 250 पार्षद जो चुनकर आए हैं, वो अब किसी पार्टी के पार्षद नहीं, वे दिल्ली के पार्षद हैं और सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे।

Share Now

Leave a Reply