रांची लिटिल गार्डन हाई स्कूल में 24 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न,उप माहापौर संजीव विजयवर्गीय रहे मौजूद

रांची लिटिल गार्डन हाई स्कूल निजाम नगर हिंदपीरी रांची में 24 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ,विशिष्ट अतिथि हिंदी थाना प्रभारी विनय कुमार ,अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ,सचिव तारीख हुसैन, सह सचिव मास्टर शाहिद,पूर्व पार्षद असलम, मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी, अमन यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अफरोज, अंजुमन इस्लामिया के सदस्य शाहिद बबलू समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर उप महापौर ने कहा कि लिटिल गार्डन स्कूल स्लम बस्ती में बहुत अच्छी तरह से शिक्षा का अलख जगा रहा है जो कि काबिले तारीफ है ।स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद ने कहा कि 3 नर्सरी से वर्ग 8 तक के हर टॉप 10 बच्चों को जो 2022 में वार्षिक परीक्षा में पास हुए हैं उन्हें पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह स्कूल झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मान्यता प्राप्त और अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है। इस मौके पर बोलते हुए स्कूल के कोऑर्डिनेटर शाहबाज अहमद ने कहा कि हम बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा देने की कोशिश लगातार करते हैं,हम अभिभावकों बच्चों और शिक्षकों के बीच एक समन्वय बनाकर रखते हैं जिससे एक दूसरे की खामियों को हम पहचान कर उसको दूर कर पाए ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब हम अपने स्कूल में उच्च शिक्षा भी दे सकेंगे इसके लिए हमारा स्कूल नेशनल राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय का स्टडी सेंटर जो झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है खुल गया है ।अब वैसे लोग जिन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी है आगे पढ़ना चाहते हैं यहां से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर लिटिल गार्डन स्कूल के निदेशक आबिदा खातून ,प्रिंसिपल शकील अहमद , कॉर्डिनेटर सहबाज अहमद, अलीशा अहमद, परवेज़,इस्लाम, उमर फारूक, नुजहत, शमा, सामिया समेत बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: